April 18, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

चौसाना क्षेत्र में अपनी मनमानी पर उतारू हुए खनन माफिया

जनपद शामली के कस्बा चौसाना क्षेत्र में खनन माफिया अपनी मनमानी पर उतारू हो गए हैं ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी रेत खनन कार्य नहीं रुक रहा है गत रात्रि रेत से भरे दो ओवरलोडिंग ट्रक रास्ते पर धंसे जिसकी वजह से गांव का प्रवेश मार्ग अवरुद्ध हो गया रात को ही खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी की सहायता से दोनों ट्रकों को निकालने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बल्कि इस जद्दोजहद में किसानों की फसल भी जेसीबी मशीन के कुचलने से खराब हो गई दिन निकलते ही गांव वाले यह नजारा देखा भड़क गए और पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई ग्रामीणों ने बताया कि कि हमने फोन के माध्यम से जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ऊन व तहसीलदार को भी मामले की जानकारी दी लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खनन पॉइंट पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रसाशन से रास्ता बनने तक रेत खनन रुकवाये जाने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह जेसीबी मशीन और पोकलेन से दिन रात खनन किया जा रहा है तो इस दशा में बरसात के मौसम में भयंकर बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है जिसका खामियाजा आसपास के ग्रामीणों को उठा पड़ सकता है मशीनों के सहायता से लगातार हो रहे खनन के कारण यमुना की बांध पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और बार-बार प्रशासन से यह अनहोनी टालने की गुहार लगा रहे हैं रीपोर्ट,विकास कुमार/सोनू सैनी

error: Content is protected !!