January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

210वा विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में पुरकाजी क्षेत्र के लक्सर रोड पर प्रियांशी फर्स्ट एड क्लीनिक पर जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के द्वारा 210 वा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह प्रजापति जी के द्वारा बताया गया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉक्टर पूनम लता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ( मलेरिया विभाग नगरिया इकाई) के द्वारा फीता काटकर किया गया l राजवीर सिंह प्रजापति जी के द्वारा यह भी बताया गया कि जगतबंधु सेवा ट्रस्ट पिछले 3 वर्षों से पुरकाजी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में समाज हित के लिए कई प्रकार के सेवा कार्य कर रही है, जिसमें निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण करना, रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर की तैयारी अपनी सेवाओं से क्षेत्र वासियों को लाभान्वित कर रही हैं l जिला चिकित्सालय से आई रक्तकोश की टीम ने सभी क्षेत्रवासियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया एवं बताया गया कि आपके एक यूनिट से 3 व्यक्तियों की जान बचाई जाती हैं, इसलिए आप सभी क्षेत्रवासी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें l साथ ही साथ डॉक्टर पूनम लता जी के द्वारा रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया जिसमें यह बताया गया कि रक्तदान करने से अनेकों बीमारियों का सर्वनाश होता है lरक्तदान शिविर में विशेष सहयोग अमित त्यागी, डॉ राजवीर सिंह प्रजापति, जिला चिकित्सालय रक्तकोश टीम डॉ परवेज आलम स्वराज स्वराज सिंह शमशेर सिंह आबिद अली कंवरपाल श्रीपाल आजाद राहुल राणा एवं सभी क्षेत्र से आए विक्की चोपड़ा संजय चोपड़ा सोनू चोपड़ा जाने आलम पूर्व सभासद नकीब कुरेशी सुरेश पाल सोनू पाल दुष्यंत त्यागी प्रवीण कुमार बीना राठी आदि वासियों का रहा l

error: Content is protected !!