सन्नी गर्ग
कैराना। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर में चलाए गए विद्युत चेकिंग अभियान से विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मचा देखा गया है।
शुक्रवार को विद्युत विभाग कैराना के उपखंड अधिकारी ओपी सिंह बेदी के नेतृत्व में नगर के पुराना बाजार, खैलकलां व इमाम गेट आदि मोहल्लों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में जहां बकाया वसूला गया। वहीं, विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई। विद्युत विभाग के इस चेकिंग अभियान से नगर में विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मचा देखा गया है। विद्युत चेकिंग अभियान में अवर अभियंता राहुल कुमार व मोहम्मद कय्यूम तथा लाइनमैन फारुख व तेजा आदि शामिल रहे हैं।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम