September 9, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पेपर देने गई छात्रा का युवक ने होटल ले जाकर वीडियो बनाई

पंकज जैन शामली। कांधला कस्बा निवासी एक युवती बीटीसी का पेपर देने गई थी। आरोप है कि एक युवक ने युवती का अपहरण कर होटल लेकर उसे डरा-धमकाकर वीडियो बना ली। युवती के पिता ने आरोपित युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री मुजफ्फरनगर में बीटीसी की परीक्षा में सम्मिलित हो रही है। दस मई को युवती परीक्षा देकर कालेज से निकली तो क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी फैसल जबरदस्ती उसकी पुत्री को बाइक पर बैठाकर अपने साथ एक होटल में ले गया। आरोप है कि उसने पुत्री की एक वीडियो बनाई तथा धमकाया कि अगर तूने मेरे खिलाफ गवाही दी तो तेरे पिता व भाई को जान से मार दूंगा। साथ ही वीडियो वायरल करके समाज में बदनाम करने की धमकी दी। आरोप है कि विरोध करने पर फैसल ने उसकी पुत्री की बैल्ट से पिटाई की। बेटी के शरीर पर काफी चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 342, 354, 323, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित युवक की तालाश कर रही है।

error: Content is protected !!