September 25, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

इनवर्टर के करंट से युवक की मौत

सन्नी गर्ग


कैराना। घर में इनवर्टर करंट लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मोहल्ला इकरामपुरा निवासी सलमान बुधवार को अपने घर पर इनवर्टर के तार लगा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसे तेज करंट लगा और वह गंभीर रुप से झुलस गया। इसके बाद परिजन उसे उपचार हेतु शामली ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

error: Content is protected !!