
थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मुठभेड मे 03 हिस्ट्रीशीटर टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद
आज दिनांक 28.07.2022 को पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा रंगाना तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान थाना क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने के उद्देश्य से आये तीन बदमाशों (1).शौकिन्द्र, (2).राजेन्द्र उर्फ जिन्दर व 3.लोकेन्द्र उर्फ लोकी पुत्रगण ब्रजपाल उर्फ बिरजा नि0गण ग्राम हरसाना, थाना झिंझाना, जनपद शामली को जंगल ग्राम रंगाना तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा तीनों अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद तमन्चे देशी 315 बोर व दो अदद खोखा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे तीनों भाई है, इन तीनो पर पहले भी मुकदमे दर्ज है और इन्होने लोगों के डराने धमकाने के लिये तंमचा कारतूस व चाकू अपने पास रखते है । पुलिस से पकड़े जाने के डर से इन्होने पुलिस फायर कर दिया । उपरोक्त तीनों अभियुक्त थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है
थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मुठभ
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा