बहसूमा। नगर के मोहल्ला मंगलबाजार में स्थित बेस्ट अकैडमी में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में हरियाली तीज महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। हरियाली तीज महोत्सव खुशी एवं सौहार्द के मनोरम वातावरण में वर्षा की हल्की हल्की फुहार के मध्य सावन का खुशनुमा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि नीलम जैन ने तथा संचालन महिला संयोजिका पूजा सिंघल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने पसंदीदा व्यंजनों का आनंद लिया तथा अनेक गेम कराए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ होने पर वंदे मातरम गीत का गायन किया गया। उसके बाद मां पार्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सावन गीत गाकर तीज महोत्सव के संबंध में विस्तार से बताया गया। नृत्य प्रस्तुति मैं वंदना गोयल, सिंधु गर्ग, नीलम गौड विजेता रही। तीज क्वीन विजेता मेघा सिंगल रही। सभी सदस्यों ने झूला-झूल कर मंगल गीत गाए। कार्यक्रम में हर्षा जैन, रूबी सिंघल, शालिनी सिंघल, प्रियंका माहेश्वरी, सूची माहेश्वरी, विमलेश, नीरज देशवाल, साधना सिंघल, शिप्रा सिंगल, मिनी, रियांश आदि का सहयोग रहा। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
बहसूमा से हलचल इंडिया संवाददाता मोनू भाटी की रिपोर्ट
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
दो हजार रुपए के लेनदेन को लेकर लोनी में फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा