
मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर से संवाददाता शाहनवाज ( सोनू ) की रिपोर्ट
रामराज थाने के ग्राम समाना के प्राथमिक विद्यालय रामराज में आई जहरीली चन्दन गो! स्कूल में पढ़ रहे थे सैकड़ों बच्चे! चंदन गो देखते ही स्कूल में मचा हड़कंप! स्कूल मे पढ़ाई कर रहे स्कूल के बच्चों को स्कूल के अध्यापकको व सफाईकर्मी ने निकाला स्कूल से बहार वरना हो सकता था बड़ा हादसा l मामला जनपद मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम समाना के प्राथमिक विद्यालय का है जहा स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों के सामने अचानक से आई चंदन गो, चंदन गो के अचानक सामने आ जाने से स्कूल में पड़ रहे बच्चों में अचानक हड़कंप मच गया और बच्चे स्कूल से बाहर भाग निकले, अगर स्कूल से बच्चे बाहर ना निकलते तो हो सकता था बड़ा हादसा l प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने स्कूल के बच्चों को बाहर निकाल कर चंदन गांव को सफाई कर्मियों के साथ मिलकर मार डाला l
More Stories
सरशादी लाल डिस्टलरी के मजूदरो ने थाने में ठेकेदार के विरूद्ध किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर में रील बनाने हुई जेल
खतौली में श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन