January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कार व बाइक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत

कार व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनोर जिले में कार व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गयी। । यह पूरी घटना हाइवे नंबर 74 पर भूतपुरी रामगंगा पुल पर घटी। जहां मौके पर ही बाइक सवार शेरकोट निवासी दोनों युवकों की मौत हो गयी। आपको बताते चलें कि यह दुःखद हादसा बिजनोर जिले के भूतपुरी हाईवे नंबर 74 पर स्थित रामगंगा पुल हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार आसिफ पठान मोहल्ला तराई व यूसुफ पठान मोहल्ला कटरा थाना शेरकोट के निवासी हैं। दोनों युवक किसी काम से अफजलगढ़ गए थे। जहाँ से वापस आते हुए भोजपुरी में स्थित रामगंगा पुल पर इनकी एक कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार आसिफ पठान, यूसुफ पठान गंभीर रूप से घायल हुए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मामले की सुकमा पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और दोनों युवकों के परिजनों को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के घर पर कोहराम मच गया। हाईवे नंबर 74 पर जो घटनाएं हो रही हैं उनमें इनका मुख्य कारण टू वे रोड को वन वे होना बताया जा रहा है। जिसके कारण गाड़ियां आपस में टकरा जाती है तथा वाहनों की ओवर स्पीड भी इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है।

रिपोर्ट- मोहम्मद हाशिम
बिजनोर, उत्तरप्रदेश

error: Content is protected !!