February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

एसएचओ गढ़ीपुख्ता पर जानलेवा हमला

शामली जनपद के गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष व एक अन्य इंस्पेक्टर पर दो दबंग युवकों ने हमला किया है…हमले में आरोपी युवको ने थानाध्यक्ष गढ़ीपुख़्ता व एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी भी फाड डाली…आरोप है कि दोनों दबंग युवक शराब के नशे में धुत थे…दोनों आरोपी युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…पकड़े गए दोनों आरोपी भी दिल्ली पुलिसकर्मी बताये जा रहे है…पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल आपको बता दे कि शामली एसपी ऑफिस से मीटिंग में शामिल होकर थानाध्यक्ष गढ़ीपुख्ता कर्मवीर सिंह व इंस्पेक्टर गिरिराज सिंह दोनो प्राइवेट कार से वापिस थाने में जा रहे थे…जैसे ही दोनों आदर्शमंडी थाना क्षेत्र की पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर जिला हॉस्पिटल के पास पहुचे तो, पीछे से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया…और फिर उनके साथ मारपीट की घटना करने लगे…उक्त मामले में दोनो आरोपी युवको ने थानाध्यक्ष गढ़ीपुख्ता कर्मवीर सिंह के साथ मारपीट करते हुए वर्दी तक फाड़ दी और उसकी नेम प्लेट भी उखाड़ कर फेंक दी…उक्त मामले में हंगामा बढ़ता देख अन्य लोगो की मदद से दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया और थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह की तरफ से तहरीर पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है…वही पकड़े गए दोनो आरोपी झिझाना थानां क्षेत्र के गाव पिण्डोरा के रहने वाले है…जिनके नाम विशाल और गौरव पुत्र मगन सिंह है…दोनो आरोपी सगे भाई है…एक दिल्ली पुलिस और दूसरा बीएसएफ का जवान बताया जा रहा है…एसपी शामली अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है…और दोनों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!