January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

सपा नेता निधिषराज गर्ग ने ली भाजपा की सदस्यता

मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ युवा नेता समाजवादी पार्टी, वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुज़फ्फरनगर डॉ एम एल गर्ग के सुपुत्र नाथ क्लीनिक एवं नाथ मेडिकल के स्वामी निधीष राज गर्ग ने आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि निधीषराज गर्ग पिछले 7 वर्षों से समाजवादी पार्टी में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे साथी वह समाजवादी पार्टी में कहीं पदों पर भी आसीन रह चुके हैं जिन्होंने मुजफ्फरनगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर कोरोना काल के दौरान समाज सेवा के कई अनूठे कार्य किए जिन्हें जिले की जनता ने काफी सराहा। निधीष राज गर्ग जिले की कई सामाजिक संस्थाओं भारत विकास परिषद विवेक, लायंस क्लब चेतना एवं रोटरी क्लब मेन से जुड़े हुए है और उनकी स्वयं संचालित संस्था उदय वेलफेयर सोसायटी भी जनहित के कार्य करती है। इसी के साथ उनकी राजनैतिक पकड़ भी काफी मजबूत है। निधीष राज गर्ग की माने तो उनके सामने राजनैतिक पार्टी बदलना उनका अपना विचार है क्योंकि उन्हें भाजपा को नीतियों और कार्यो ने काफी प्रभावित किया। निधीष राज गर्ग ने हलचल इंडिया को दिये इंटरव्यू में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्य प्रणाली और जनता के प्रति स्नेह ने उनका मन भाजपा की ओर किया। उन्होंने कहा कि आगामी समय मे वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलकर उनकी नीतियों को जन जन तक पहुचायेंगे और जनहित की राजनीति करेंगे

error: Content is protected !!