February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का लोकार्पण

सहारनपुर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत समाज को जागरूक करने के लिए एक सोसाइटी के द्वारा जनपद सहारनपुर के जनमंच में द लास्ट कॉल 15 मिनट की मूवी का प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश ने किया शुभारंभ।
आयुष्मान एवं एरोन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा द लास्ट कॉल एक 15 मिनट की मूवी का शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश ने किया। सोसायटी के डायरेक्टर रश्मि टैरेंस इस 15 मिनट के मंचन के कलाकारों के द्वारा दिखाया गया है कि सड़कों पर प्रतिदिन बढ़ती घटनाओं को लेकर समाज को जागरूक करने के लिए वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, हेलमेट सीट बेल्ट आदि का प्रयोग ना करना जानलेवा हो सकता है इस मूवी में दिखाया गया है कि एक वाहन चालक शराब के नशे में शाम के समय गाड़ी चला कर घर जाता है नशा अधिक होने के कारण नाही सीट बेल्ट का प्रयोग किया एवं देर होने के कारण घर से फोन आता है और वह बात करने लगता है तभी उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और हादसे में उसकी जान चली जाती है। मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि इस मूवी को देखने से हमें सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है,नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा सभी ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करें, घर में आपका परिवार आपका इंतजार करता है, सुरक्षित गाड़ी चलाएं और सुरक्षित घर पहुंचे, वही तेजस इंटरनेशनल स्कूल नागल के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस मूवी के माध्यम से जनपद के प्रत्येक स्कूलों के बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में द मूवी लास्ट कॉल को दिखाएं जाना चाहिए जिससे बच्चे तथा आने वाली पीढ़ी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होगी तथा वाहन चलाते समय सावधानी बरतेगी , उन्होंने मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ,नगर विधायक राजीव गुंबर , एआरटीओ आरपी मिश्रा व संस्था के डायरेक्टर रश्मी टैरेंस को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया और दा लास्ट कॉल इस मूवी के सभी कलाकारों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन द लास्ट कॉल में इंस्पेक्टर की मुख्य भूमिका निभाने वाले संदीप कुमार ने किया।

error: Content is protected !!