October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

मन्सुरपुर में रसूखदार दुकाने बनी हाईवे पर जाम का कारण

रिपोर्ट-अमित कुमार मन्सुरपुर/ मुजफ्फरनगर जनपद के मन्सुरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 58 पर दो रसूखदार मिठाई की दुकानो की वजह से अक्सर रोजाना हाईवे पर जाम लगा रहता है। जहां आने वाले ग्राहक अपनी गाडियों को हाईवे पर पार्क कर देते है और इसके कारण जाम की भयावह स्थिति बनी रहती है। ऐसे में आने जाने वालो को भारी परेशानी का सामना करतना पडता है। हालाकि हलचल इण्डिया न्यूज चैनल की खबर का संज्ञान लेते हुए मन्सुरपुर पुलिस ने इन दुकानो के बाहर जाम लगाने वाले वाहनो के चालान काटे थें। लेकिन इसके बावजूद भी यहंा अवैध रूप से वाहनो की पार्किंग करने का सिलसिला जारी है। अगर देखा जाये तो इन लोगो को शायद प्रशासन या पुलिस का कोई खौफ नही है। क्योकि चालान सिर्फ ग्राहको के वाहनो के कटते है जिससे इन्हे कोई फर्क नही पडता। यदि ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में यह जाम किसी बडी घटना का कारण बन सकता है।

error: Content is protected !!