October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

शामली पुलिस और एसओजी टीम की लूटेरो से मुठभेड

रिपोर्ट-पंकज जैन शामली/ थाना कोतवाली शामली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में लुटेरों से हुई मुठभेड में 03 शातिर लुटेरे घायल/गिरफ्तार, कब्जे से शत-प्रतिशत लूटी गई नगदी, मोबाईल फोन, अवैध हथियार मय जिन्दा व खोखा कारतूस एवं लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामदः-
दिनांक 22.06.2023 की रात्रि में शमशाद पुत्र इस्लाम व आस मौहम्मद पुत्र रियासत तथा दिनांक 24.06.2023 की रात्रि में शेखर पुत्र धर्मेन्द्र के साथ ग्राम बलवा के रेलवे अण्डरपास के पास 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा नगदी व मोबाइल फोन लूटने की घटना कारित की गई थी । घटना के सम्बन्ध में पीडितों की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किये गये थे । घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनाओ के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आसपास जानकारी करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये थे तथा साक्ष्यों के आधार पर लगातार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे ।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.06.2023 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक द्वारा चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शामली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलवा के जंगलों में विगत बृहस्पतिवार व शनिवार को हुई लूटों की घटनाओं को कारित करने वाले बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में 02 बदमाशों को घायल/गिरफ्तार तथा अन्य कार्यवाही में तीसरे बदमाश को गिरफ्तार करते हुए लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । घायल अभियुक्तगणों को उपचार हेतु सीएचसी शामली मे भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार/घायल अभियुक्तों के कब्जे से शत-प्रतिशत लूटी गई नगदी, 03 मोबाईल फोन, अवैध 02 तमंचे 315 बोर मय 06 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस एवं लूट की घटना मे प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता घायल/गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. सौरभ पुत्र अमृतपाल निवासी ग्राम नाला थाना कांधला जनपद शामली ।
  2. वसीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम भनेडा थाना कांधला जनपद शामली ।
  3. सौरभ पंवार पुत्र प्रमोद पंवार निवासी ग्राम एलम थाना कांधला जनपद शामली ।

बरामदगी का विवरणः-
1- लूटी हुई नगदी 7500 रूपये (शत-प्रतिशत)
2- लूटे हुए 03 मोबाइल फोन (1 सैमसंग, 1 विवो व 1 ओप्पो कम्पनी)
3- अवैध 02 तमंचे 315 बोर मय 06 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस ।
4- लूट की घटना मे प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नम्बर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सौरभ पुत्र अमृतपाल-

  1. मु0अ0सं 305/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  2. मु0अ0सं 306/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  3. मु0अ0सं 309/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
    आपराधिक इतिहास वसीम उपरोक्तः-
  4. मु0अ0सं0 654/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत
  5. मु0अ0सं0 556/18 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत ।
  6. मु0अ0सं 305/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  7. मु0अ0सं 306/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  8. मु0अ0सं 309/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त सौरभ पुत्र प्रमोद-
  9. मु0अ0सं 305/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  10. मु0अ0सं 306/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  11. मु0अ0सं 309/23 धारा 392 भादवि0 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
  12. प्रभारी निरीक्षक श्री नेमचन्द सिंह थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  13. उ0नि0 श्री विरेन्द्र कसाना प्रभारी एसओजी टीम जनपद शामली ।
  14. उ0नि0 श्री अनिरुद्ध कुमार थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  15. उ0नि0 श्री सुरेशवीर सिंह थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  16. है0का0 उदित मलिक थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  17. है0का0 प्रेम चौधरी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
  18. है0कां0 नितिन त्यागी एसओजी टीम जनपद शामली ।
  19. है0कां0 सुरेश कुमार एसओजी टीम जनपद शामली ।
  20. है0का0 ललित कुमार शर्मा एसओजी टीम जनपद शामली ।
  21. का0 दीपक निर्वाण एसओजी टीम जनपद शामली
  22. का0 अनुज कुमार थाना कोतवाली शामली जनपद शामली

error: Content is protected !!