मुजफ्फरनगर। रिपोर्ट- गोपी सैनी। भगवान गणपति जन्मोत्सव के अवसर पर सुरेन्द्रनगर कूकड़ा में स्थापित गणपति को गुरूवार को भव्य विसर्जन यात्रा के बाद गंगा की पवित्र धारा में सैंकड़ों भक्तजनों की उपस्थित में विसर्जित कर दिया गया।
सुरेन्द्रनगर में सुखवीर सिंह के निवास स्थान पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणपति की स्थापना की गयी थी। यहां पर प्रत्येक दिन पूजन और आरती के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। बीती रात आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी गौरव स्वरूप और पूर्व सभासद विकल्प जैन उपस्थित हुए। कार्यक्रम आयोजक सुखवीर सिंह ने अतिथियों का पटका और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने अन्य सैंकड़ों भक्तजनों के साथ भगवान गणपति की आरती की। पूजा अर्चना के उपरांत यहां भक्तों के लिए भण्डारा हुआ, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज करते हुए प्रसाद ग्रहण किया और देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में भगवान गणपति का गुणगान किया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व सभासद विकल्प जैन, सभासद प्रशांत गौतम, सुखवीर सिंह, श्रीपाल पुंडीर, राजेश शर्मा, उषा शर्मा, अश्वनी गोयल, हेमंत कुमार, अनूप कुच्छल, सुधीर कुच्छल, राजीव गोयल, ब्रजेश गौड, अमित वर्मा, पवन गोयल, मेघना आर्य, महेश चौहान, महेश बंसल, विशाल गर्ग और सुनील तायल सहित सैंकड़ों भक्त मौजूद रहे। गुरूवार को सवेरे सुरेन्द्र नगर से भगवान गणपति की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न रास्तों से होकर शुक्रताल के लिए प्रस्थान कर गई। वहां गंगा घाट पर भगवान गणपति को गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के बीच गंगा में विसर्जित किया गया।
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा