January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुरकाजी में विद्यार्थियो के जीवन को सवारेंगी अभिमन्यु एकेडमी

पुरकाजी में विद्यार्थियो के जीवन को सुधारेगी अभिमन्यु एकेडमी

पुरकाजी में विद्यार्थियो के जीवन को सुधारेगी अभिमन्यु एकेडमी

मुजफ्फरनगर। रिपोर्ट- महताब आलम/मसरूर अहमद। पुरकाजी चेयरमैन की पहल पर पुरकाजी में युवाओं को नौकरियों के लिए खुली एकेडमी। गरीब छात्राओं की फीस देंगे चेयरमैन। पुरकाजी में 24 साल से कम उम्र के छात्र छात्राओं का इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, पुलिस, अर्धसैनिक बलों की नौकरियों में भविष्य सुरक्षित करने के लिए ज़हीर फ़ारूक़ी ने पुरकाजी नगर पंचायत के सहयोग से पुरकाजी में अभिमन्यु एकेडमी खुलवाई है। जहां दीपक कोशिश आर्म्ड फोर्सेज ट्रेनर इंडियन एयरफोर्स, सोहेल खान इंडियन नेवी ट्रेनर,इंडियन आर्मी ट्रेनर एथलेटिक्स इंडियन कोच सोहनवीर पुरकाजी के युवाओं को कोचिंग और फिजिकल ट्रेनिंग देंगे। नगर पंचायत के हॉल में युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर चलेगा और सबको फिजिकल ट्रेनिंग में निपुण किया जायेगा। सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ फीस भी रखी जायेगी और गरीब छात्राओं की फीस चेयरमैन अपने माध्यमों से देने को कह चुके हैं। जहीर फारूकी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर नही है और छात्र जीवन में मार्गदर्शन भी नही मिल पाता हैं। सही ट्रेनिंग और कोचिंग से हमारे युवा सही समय पर सरकारी नोकरियां करें। हमारे लिए यही उपलब्धि होगी। देश में किसी भी नगर पंचायत के सहयोग से ऐसा ट्रेनिंग सेंटर नही है। जहीर फारूकी ने पुरकाजी के युवाओं को सही मार्गदर्शन करने का कार्य किया है।

error: Content is protected !!