January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

ससुराल आये युवक को पेड से लटका मिला शव

ससुराल आये युवक को पेड से लटका मिला शव

ससुराल आये युवक को पेड से लटका मिला शव

अमरोहा। रिपोर्ट- अरशद चौधरी। हसनपुर सैद नगली थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ससुराल में आए युवक का गांव से कुछ ही दूरी पर पेड़ से दुपट्टे के सहारे सब लटका हुआ मिला परिजनों ने ससुराल वालों पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कांटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना क्षेत्र के करनपुर सुतरी निवासी 35 वर्षीय परम सिंह पुत्र श्याम सिंह की शादी थाना क्षेत्र के गांव झुंडी खादर निवासी लालमन की बेटी चंद्रावती से हुई थी उसका 9 वर्षीय बेटा भी है शादी के करीब डेढ़ साल बाद से ही दोनों पति पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था तभी से उसकी पत्नी अपनी मायके में रह रही थी परिजनों के मुताबिक गुरुवार को परम सिंह के ससुराल वालों ने फोन कर उसे घर बुलाया था जिसके बाद शुक्रवार की सुबह परम सिंह का सब गांव से कुछ दूरी पर डाके वाली झुंडी खादर लिंक मार्ग पर उसके ही ससुरालयों के खेत में पॉपुलर के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला पास में उसकी बाइक खड़ी मिली राहगीरों ने इसकी सूचना गांव में आकर दी तो कोहराम मच गया सूचना मिलते ही ससुराल एवं मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए तथा थाना सैद नगली की सीमा नजदीक होने के कारण हसनपुर कोतवाली प्रभारी विनय कुमार तथा थाना अध्यक्ष सैद नागली संदीप चौधरी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए इसके बाद पुलिस ने सब को पेड़ से उतरा और कब्जे में ले लिया वहीं परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा गया मौके पर पहुंचे विधायक महेंद्र सिंह खड्गवंशी ने परिजनों को समझा बूझकर मामला शांत कराया और परिजनों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया इसके बाद पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना अध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

error: Content is protected !!