January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कैराना के सभी वार्डों में चलाया स्वच्छता अभियान

कैराना के सभी वार्डों में चलाया स्वच्छता अभियान

कैराना के सभी वार्डों में चलाया स्वच्छता अभियान

कैराना। रिपोर्ट-सन्नी गर्ग। नगर में नॉन स्टॉप स्वच्छता अभियान के तहत पालिका प्रशासन व सभासदों ने वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया।वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की शपथ ली।
रविवार को नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 154 घंटे का नॉन स्टॉप स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया हैं।सुबह के समय नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया।इसी के तहत पालिका प्रशासन व समस्त वार्ड सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की।नगर के वार्ड नंबर 15 में सभासद शगुन मित्तल एवं वार्ड 11 के सभासद रईस अहमद, शाहिद हसन,महबूब अली,तोसिफ चौधरी,सालीम चौधरी,कादिर हसन,सागर कुमार,नौशाद अंसारी, राशिद अली,मोहसीन चौधरी ने अपने- अपने वार्डों में पालिका सफाई कर्मियों एवं आम जनमानस के साथ मिलकर स्वच्छता की शपथ ली।वहीं दूसरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया।इस दौरान उन्हें परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।इस दौरान आलोक चौहान,रोहतास सैनी,यश अग्रवाल,राकेश बाबू,तासीम अली,इरशाद बाबू,रवींद्र कुमार,चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र चौरसिया व समस्त सफाई कर्मी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!