
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम चौकडा में अपराधिक घटना को अंजाम देने आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। देर रात हुई फायरिंग से आहत होकर एक भैंस की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बदमाशों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। लघटना चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा ब्लॉक अध्यक्ष काला प्रधान चौकडा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर मदद की गुहार लगाई।सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया थाना चरथावल क्षेत्र के गांव चौकडा स्थित एक घर पर देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया था। उन्होंने बताया कि रात्रि 1:30 बजे कुशलपाल पुत्र महाबीर निवासी ग्राम चोकड़ा चरथावल, मुजफ्फरनगर ने थाना चरथावल पुलिस को सूचना दी। जिसके अनुसार कुछ बदमाश उनके घर के बाहर आये। जैसे ही उनको बदमाशों का आभास हुआ वे घर से बाहर निकले तो बदमाशों द्वारा भागते हुए फायर कर दिया। फायर की आवाज से आहत होकर उनकी भैंस मर गयी। भैस के कोई जाहिरा इंजरी नही है। सूचना पर तत्काल चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। भैस के शव को पोस्टपार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा गया है। पीड़ित कुशल पाल ने बताया कि बदमाशों ने देर रात उनका दरवाजा खटखटाया और कुंडा खोलने को कहा।जब उन्होंने इनकार किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पता है कि वे लोग छत पर चढ़ गए और बदमाशों पर पथराव किया। इस दौरान बदमाशों की फायरिंग से आहत होकर उनकी भैंस मर गई। थोड़ी देर बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा ब्लॉक अध्यक्ष काला प्रधान चौकडा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर मदद की गुहार लगाई।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा