गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे का कारण सिर्फ दो हजार रुपए के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। वारदात को दो भाइयों ने अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें बना दी गई हैं।ये है पूरा मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नाईपुरा की आर्यनगर कॉलोनी में 35 वर्षीय मुर्शरफ किराए के मकान में रहते थे 10 माह से रहता मुल निवासी हापुड वे दिल्ली के सीलमपुर इलाके में फल बेचने का काम करता था रविवार रात कुछ युवकों ने मुर्शरफ से मारपीट शुरू कर दी। पता चला कि उन लोगों ने मुर्शरफ को दो हजार रुपए उधार दे रखे थे। उसी को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि उस वक्त आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करा कर मामला शांत करा दिया था इसके बाद दो युवक बाइक पर आए और मुर्शरफ को गोली मारकर भाग निकले उस वक्त मुर्शरफ घर के पास ही खड़ा हुआ था सीने पर गोली लगते ही मुशर्रफ लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा गोली चलने की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। वो तत्काल उनको अस्पताल ले गए, जाते जाते रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। DCP सुरेंद्रनाथ तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मामले में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि लोनी बॉर्डर क्षेत्र के नाईपुरा में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मुर्शरफ नाम के एक व्यक्ति को गोली लगी है। पुलिस द्वारा तत्काल पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गजेंद्र उर्फ गज्जू के द्वारा गोली मारी गई है। गजेंद्र भी नाईपुरा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
संवाददाता इरशाद गाजियाबाद
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज