
पुलिस के अनुसार बदमाश जंगलों से बेसहारा गोवंश को पकड़कर उन्हें गौकशी के लिए लेकर जाते थे।
मुजफ्फरनगर की थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंतर्राज्यीय गौतस्कर गिरोह के 04 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से 03 रास गौवंश, घटना में प्रयुक्त 01 मैक अशोक लिलेन्ड, 01 मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार बदमाश जंगलों से बेसहारा गोवंश को पकड़कर उन्हें गौकशी के लिए लेकर जाते थे।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना नई मण्डी पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कूकडी रोड पर आवारा पशुओं(गौवंश) को पकड़कर गाडी में भरकर ले जा रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया एवं गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो कुछ बदमाश आवारा पशुओं को गाडी में भर रहे है। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो उनमें से 01 बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 03 अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 02 बदमाश मौके से फरार हो गये। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है। आरोपियों की पहचान सन्दीप उर्फ राहुल पुत्र ब्रहमपाल, लोकेश कुमार पुत्र वेदपाल निवासी काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर एवं उपेश कुमार पुत्र कैलाश चन्द निवासी ग्राम कुटवा थाना शाहपुर, दीन मौहम्मद पुत्र मुंशी के रूप में हुई है। जिनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि यह आरोपी रात्रि में आवारा गौवंशों को एकत्रित करते थे एवं बाद में उन्हे गाडी में भरकर चोर रास्तो से होते हुए पुरकाजी के रास्ते रूडकी, हरिद्वार ले जाते है जहां वह उन सब गौवंशों को वसीम उर्फ पुर निवासी सिखरेडा, शौकीन पुत्र वसीम निवासी लन्डौरा मंगलौर व अब्बास निवासी सफरपुर सिखरोडा को देते है। ये सभी गौवंशों को काटकर बेच देते है तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है और इन्हें उनका हिस्सा दे देते है। आज यह आरोपी आवारा गौवंशो को देने के लिए जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र की टीम एवं क्राइम नेटवर्क टीम द्वारा गौकशी करने वाले अंतरराज्यीय गौ तस्करों का खुलासा करने पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने टीम का हौसला बढ़ाया।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा