January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक

मुजफ्फरनगर: भारतीय स्टेट बैंक की मीरापुर शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतका के लाभार्थी को दो लाख रूपये का चैक दिया।

मीरापुर|संवाददाता-शाहनवाज सोनू: भारतीय स्टेट बैंक की मीरापुर शाखा ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत एक मृतका महिला कुंती के लाभार्थी संदीप कुमार को मंगलवार दो लाख रुपये का दावा चेक सौंपा। शाखा के सर्विस मैनेजर आकाश कुमार, सागर कुमार व विकास अंबेडकर द्वारा लाभार्थी संदीप कुमार चेक सौंपा गया। इस दौरान सर्विस मैनेजर आकाश कुमार ने बताया कि यह योजना समाज के हर वर्ग के व्यक्ति के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बनाई गई है। इस दौरान चैक प्राप्त करने वाले संदीप कुमार ने बताया कि एसबीआई की मीरापुर शाखा ने कठिन समय में उसे न केवल वित्तीय सहायता दी बल्कि अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना से उनका मनोबल भी बढ़ाया।

error: Content is protected !!