April 20, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

शराब पर महा ऑफर से शराब प्रेमियों में खुशी का माहौल

हर ब्रांड की एक बोतल पर एक फ्री

मुजफ्फरनगर: शराब पर महा ऑफर से शराब प्रेमियों में खुशी का माहौल है। हर ब्रांड की एक बोतल पर एक फ्री के ऑफर के बाद शराब ठेकों पर सुबह से शराब शौकिनों की भीड उमड़ पड़ी है। उन्हें संभालने के बाद ठेकेदारों को प्राइवेट सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने पड़े है। नए सत्र में शराब महंगी होने की आशंका के चलते शौकिन शराब का कोटा जमा करने में लगे हैं। शराब ठेकों का नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होना है। ऐसे में पुराने ठेकेदारों के सामने कोटे में मिली शराब बेचने का दबाव है। नए ठेकेदारों से सौदेबाजी तय न होने के कारण कई ठेकों पर कई दिन से शराब की बोतलों और अध्धों पर 100 से 150 रूपये की छूट मिल रही थी। मंगलवार को ठेकेदारों ने शराब पर महाऑफर देकर शौकिनों का दिल जीत लिया। दिन निकलते ही कई ठेकों पर महाऑफर के बोर्ड चस्पा हो गए, जिसमें किसी भी ब्रांड की एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री कर दी गई। ऐसा ऑफर शराब के अध्धे और पव्वे पर रहा। इस ऑफर के बाद तो ठेकों पर सुरा प्रेमियों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। शराब खरीदने के लिए शराब शौकीनों के बीच झड़प भी देखने को मिली जिन्हें पुलिस के द्वारा खदेड़ा गया। महा ऑफर का लाभ उठाने के लिए ठेकों पर लोग एक दूसरे पर चढ़ने शुरू हो गए। शराब के शौकिन पेटी के बदले पेटी खरीद रहे है। कई सुरा प्रेमियों का कहना है कि एक अप्रैल से शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी होनी है। ऐसे में वो अभी से आने वाले दिनों का कोटा सुरक्षित कर रहे हैं। मारामारी के चलते ठेकेदारों को प्राइवेट सुरक्षाकर्मी बुलाने पडे। सूत्रों का कहना है कि शराब का यह ऑफर आने वाले दिनों में भी रहने वाला है।

error: Content is protected !!