October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना बड़गांव पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार:-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,डॉ0 एस चन्नप्पा सहारनपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धफपकड अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबंद, सहारनपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 23-12-2020 को थाना बड़गांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चंद्रपुर के जंगल से अभि0 धर्मवीर पुत्र महावीर निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़गांव, सहारनपुर को उसके ट्यूबेल पर से कच्ची शराब बनाते हुए समय करीब 18:20 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब तथा करीब 50 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुये। लहन को मौके पर नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड़गांव पर मु0अ0सं0 419/2020 धारा 60(2)आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!