दंगल से शरीर स्वस्थ तथा सामाजिक भाईचारा को बढ़ावा मिलता है : सुशील उपाध्याय
मुजफ्फराबाद में एक हफ्ते से चल रही है दंगल प्रतियोगिता, देश के नाम नामचीन पहलवान कर रहे हैं यहां शिरकत
छुटमलपुर। राष्ट्रीय एकता दंगल समिति के तत्वावधान में मुजफ्फराबाद में चल रहे दंगल का शुभारंभ भाकियू तोमर के तहसील बेहट प्रभारी सुशील उपाध्याय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दंगल हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसे संजोने के लिए आयोजन समिति साधुवाद की पात्र है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे खेलों को अपने जीवन में आत्मसात करें। इससे सामाजिक भाईचारा भी मजबूत होता है। मुजफ्फराबाद में चल रहे दंगल के दौरान बुधवार को लाड्डी बाबा और रहमान गनी की कुश्ती बराबरी पर छुटी। मुन्ना गोरखपुर और शंकर थापा काठमांडु की कुश्ती में शंकर ने बाजी मारी। संजीव कांबोज और गुलाम जम्मु की कुश्ती में संजीव विजयी रहे। जबकि लाड्डी बाबा और मुन्ना गौरखपुर की कुश्ती में लाड्डी बाबा ने बाजी मारी। इस दौरान मोंटी सैनी, मनोज कांबोज, भाकियू तोमर युवा के जिला अध्यक्ष पारित उपाध्याय, लुकमान मुखिया, प्रवेज कांबोज, कयूम अली, बाबू राम सैनी आदि मौजूद रहे।
More Stories
कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा बात कर जिले का नाम किया रोशन
सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का लोकार्पण
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति