
सन्नी गर्ग
कैराना। पुलिस ने दो पशु चोरों को चोरी की एक भैंस एक कटड़ा व डीसीएम सहित किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेश अनुसार चलाए जा रहे चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह व उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मायापुर फार्म के पास से डीसीएम संख्या एचआर 67 बी 4994 से चोरी की एक भैंस व एक कटड़े सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम इसराइल पुत्र रसीद निवासी ग्राम काकौर व उस्मान पुत्र गय्यूर निवासी ग्राम नगला राई बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम