November 29, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस ने किया चोर गिरोह का खुलासा

थाना सरसावा पुलिस ने किया चोर गिरोह का खुलासा

टाटा सूमो, मोटर, पंखा तथा अवैध असहले सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार किया।

सहारनपुर। थाना सरसावा के एस,आई,मोहित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ कल रात्रि एक चेकिंग के दोरान यमुनानगर निवासी तीन शातिर चोरो को एक टाटा सूमो बिना कागज, मोटर, पंखा तथा अवैध हथियार, उपकरण के साथ किया गिरफ्तार।
आपको बता दे,कि थाना सरसावा के एस,आई,मोहित कुमार अपनी पुलिस टीम कांस्टेबल दीपक भारद्वाज, जगप्रवेश, कृष्णपाल तथा कपिल कुमार के साथ कल रात्रि नकुड़ तिराहा शाहजहाँपुर के पास वाहनों की चैकिंग मे लगे थे, कि अचानक इधर से ही गुजर रही एक टाटा सूमो जिसका नम्बर एचआर,01 क्यू 8105 को जेसे ही पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया, तो इन्होंने गाड़ी को दोडा दिया, जिसे साहसिक पुलिस दल ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया, मोके से पुलिस ने गाड़ी से यमुनानगर के रहने वाले तीन शातिर चोरो संजय पुत्र बनवारी लाल, अरूण कुमार पुत्र तीरथपाल तथा कुलदीप पुत्र अशोक कुमार सभी निवासी केम्प कालोनी यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा टाटा सूमो की तलाशी लेने पर उसमें एक चोरी किया हुआ मोटर, पंखा, पान्ने, चाबी पेचकस सहित एक देशी तमन्चा,दो जिन्दा कारतूस,तथा दो अदद चाकू भी बरामद किये। पुलिस का कहना है, कि यह सभी चोर चोरी का यह सामान बाजार में बेचने के लिये जा रहे,जिन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया। सभी का चालान काटकर जेल भेज दिया गया है पुलिस द्वारा पकड़ी गयी टाटा सूमो के कागज भी नही दिखा पाये।

error: Content is protected !!