January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

तीन लाख की अवैध शराब व नकदी सहित तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

सन्नी गर्ग

कैराना।पुलिस ने हरियाणा की ओर से आ रही अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की पचास पेटी,पांच लीटर रेक्टिफाइड व चालीस हजार आठ सौ चालीस रूपये की नकदी सहित तीन शराब तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार रविवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में यमुना ब्रिज पर पुलिस टीम को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाए हुए थे तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त की हरियाणा की ओर से एक छोटा हाथी अवैध शराब से भरा हुआ उत्तर प्रदेश की ओर आ रहा है।पुलिस टीम ने हरियाणा की ओर से आ रहे छोटा हाथी संख्या डीएल 1 एलएसी 2235 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब मेट्रो लिकर रेस-7 की तीस पेटी व देशी शराब रसीला संतरा की बीस पेटी एवं पाँच लीटर रेक्टिफाइड बरामद करते हुए चालीस हजार आठ सौ चालीस रुपये की नकदी के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी जनपद मेरठ के रहने वाले हैं। हरियाणा से शराब को मेरठ जनपद में लेकर जा रहे थे।शराब की कीमत लगभग तीन लाख रूपये है।पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में ने अपने नाम राजू पुत्र सोहनलाल निवासी आनंदपुरी ईदगाह रोड थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ व मनोज पुत्र वीर सिंह,भूप सिंह पुत्र मानसिंह निवासीगण शोभापुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ बताये है।पकड़े गए तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

error: Content is protected !!