
सन्नी गर्ग
कैराना। पुलिस ने तीन जुआरियों को नकदी वह ताश की गड्डी सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक राहुल कादयान ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर कांधला बस स्टैंड के पास कब्रिस्तान से जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को 3240 रुपये की नकदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कोतवाली लाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आजम पुत्र इंतजार, वाजिद पुत्र शकील व आमिर पुत्र इकराम निवासीगण मोहल्ला ऑलकला बताये है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी है।
More Stories
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर
कैराना में श्री राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन