January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

नाबालिग से कुकर्म के मामले में वांछित युवक गिरफ्तार

सन्नी गर्ग

कैराना। पुलिस ने नाबालिक के साथ कुकर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को उपनिरीक्षक राजकुमार चंदेल ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे बच्चों के साथ हो रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर नाबालिक के साथ कुकर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गोविंद उर्फ घुग्घु चौहान निवासी ऊंचा गांव को गिरफ्तार किया है।ज्ञात रहे कि गत शनिवार को कोतवाली कैराना क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिक लड़के के साथ हुए कुकर्म के संबंध में उसके परिजनों द्वारा कोतवाली कैराना पर लिखित तहरीर दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था।जिसमें घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सामने द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को दिए गए थे।पुलिस ने वांछित आरोपी को ग्राम ऊंचागांव से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!