
छुटमलपुर में मॉडलिग के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा।
छुटमलपुर। रिदम एकेडमी द्वारा नेक्स्ट टाप माडल 2021 सिंगिंग डांसिंग स्टार एंड उत्तराखंड रनवे नाइट के सेकेंड एडीशन के दौरान रविवार को नवोदित माडलों ने रैंप पर केटवाक कर अपना जलवा बिखेरा। कसबे में पहली बार हुए इस तरह के आयोजन को लेकर दर्शक खासे उत्साहित दिखाई दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ लिटिल फन प्ले की प्रबंधिका कविता अरोड़ा और प्रोडयूसर प्रमोद शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन कसबों और गांवों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में सहयोग देंगे। रीना चांदना के संयोजन में हुए आडिशन के पहले दिन माडलों ने रैंप पर कैटवाक किया। अनिकेत, हर्ष, मन्शा, हर्षिता, शिवम वर्मा, अबरार, साक्षी, मन्नु, सक्षम, रीता चौधरी, हर्ष सैनी, पारस सैनी, मनीष, भावना, शिखा, रोहित, कार्तिक, सोनिया पुंडीर, अंश पंडित, प्रियांशु सैनी, मनीष, पलक, प्राची, साहिल सिंह आदि के रैंप पर कैटवाक के अंदाज को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में जज की भूमिका देहरादून से आई अर्पिता सिंह, जाहन्वी, माडल अंकित कुमार, मिस्टर सहारनपुर मिस्टर राजा ने निभाई। रीना चांदना ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। संचालन माही वर्मा ने किया। प्रमोद शर्मा ने बताया कि नेक्स्ट टाप माडल का ग्रांड फिनाले 11 अप्रैल को पेंटागन माल हरिद्वार में आयोजित होगा।
आयोजन में सतीश राठौर, हरीश सेठ, डायरेक्टर प्रिंस अंसारी, कोमल राज सिंह, शुभम, तान्या, पूजा, मोहित, नितिश कुमार, पंकज, प्रतिज्ञा, अंकित, शाकिब अहमद, जितेंद्र त्यागी, तुषार शांडिल्य, आदित्य गोयल आदि का सहयोग रहा।
More Stories
कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा बात कर जिले का नाम किया रोशन
सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का लोकार्पण
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति