जलालाबाद/शामली
जलालाबाद में राशन दुकानों पर यूनिटों को लेकर प्रत्येक दुकानों पर समानता नहीं है, एक दुकान पर 6677 यूनिट बाकी की 5 दुकानों पर 9818 यूनिट का राशन वितरण हो रहा है, खाद्य आपूर्ति विभाग इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
जलालाबाद कस्बे में 2 वर्ष पूर्व खाद्य आपूर्ति विभाग से आठ राशन दुकानें संचालित थी, 2 साल पहले अरशद खान की राशन की दुकान पर फर्जी आधार कार्ड के जरिए राशन की अनियमितता की गई, अनियमितता विभाग के संज्ञान में आने पर लखनऊ स्तर से जांच की गई,जिसमें राशन डीलर सहित तीन अन्य पर साइबर एक्ट आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत थाना थानाभवन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, मुकदमे की विवेचना थाना थानाभवन कोतवाली शामली में की गई, पुलिस ने चार्जशीट जनपद न्यायालय में भेज दी, 8 महीने पूर्व जांच में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किए थे, अरशद खान की दुकान को निरस्त करके खाद्य आपूर्ति विभाग ने सुरेंद्र पाल की राशन दुकान पर राशन कार्ड धारकों को संबंध कर दिया था, बाद में खाद्य आपूर्ति विभाग ने सांठगांठ करके अरशद खान की दुकान को पूरी तरह समाप्त कर कस्बे में मात्र 7 दुकानों की व्यवस्था कर दी, उल्लेखनीय है कि 7 दुकानों की व्यवस्था के पीछे यही मंशा जुड़ी रही कि आने वाले समय में नई दुकान का लाइसेंस ना हो, जिसका पूरी तरह लाभ सुरेंद्र पाल की दुकान को मिलता रहे, कुछ दिन पूर्व सुरेंद्र पाल की मृत्यु हो गई, उनकी मृत्यु के बाद इस राशन दुकान को 5 मार्च से खाद्य आपूर्ति विभाग ने सहकारी संघ राशन दुकान से संबंध कर दिया, सहकारी संघ की दुकान पर 6677 यूनिट हो गई , सलीम उल्ला खान, मंजू पाल, शाहिदा बेगम, रामकिशन, फूल सिंह की राशन दुकानों पर 9818 यूनिट मौजूद है, नियमानुसार कस्बे की सभी राशन दुकानों पर समान यूनिट होनी चाहिए, यूनिटों को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग की सांठगांठ चल रही है, जिलाधिकारी से कस्बा वासियों ने मांग की कस्बे में पहले की तरह 8 राशन दुकानें संचालित होनी चाहिए, निरस्त राशन दुकान के कार्ड धारकों को उन्हीं राशन दुकानों से संबंध किया जाए, जहां पर सहकारी संघ की दुकान संचालित हो रही वहां पर राशन कार्ड धारकों के राशन लेने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, बाजार की 2 मीटर की तंग गली में राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है, जबकि इस राशन दुकान पर सर्वाधिक संख्या की यूनिट मौजूद है, जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय ने कहा कि 2 दिन के भीतर जांच कर सभी राशन की दुकानों की यूनिट समान कर दी जाएगी।
More Stories
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया
भावना पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया