सन्नी गर्ग
कैराना। पुलिस ने बाइक से मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरे को लूट और चोरी के पांच मोबाइलों,एक अवैध तमंचे,एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे चोरी व लूट की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधी गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गत लगभग छः दिन पूर्व मोहल्ला आर्यपुरी स्थित मोबाइल की दुकान के पास से मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरों को लूट व चोरी के पांच मोबाइलों,एक अवैध तमंचा 315 बोर,एक जिंदा कारतूस 315 बोर,एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित भूरा रोड से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम सागर उर्फ छोटू पुत्र राकेश व अंकित पुत्र धर्मपाल निवासीगण ग्राम पावटी कला बातये है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि दोंनो आरोपियों ने पूछताछ करने पर जानकारी देते हुए बताया कि वो दोनों लुटेरे लोगों को फोन पर अकेला बात करते देखकर मोटरसाइकिल से पीछा कर फोन लूट की घटना को अंजाम देते थे और बताया कि छः दिन पूर्व कैराना के मोहल्ला आर्यपुरी से एक व्यक्ति का मोबाइल लुटे जाने की घटना को अंजाम दिया था।बरामद चारों मोबाइल को कस्बा कैराना के भिन्न-भिन्न स्थानों से लूटा है।पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम