*शान्ति व्यवस्था को चुनौती देकर दहशत फैलाने की कोशिश करने व पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने वाले शातीर जिला बदर अभियुक्त को किया गिरफतार* आपको बता दें कि आगामी त्यौहार व पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद शामली पुलिस अधीक्षक के आदेशों के चलते पुलिस द्वारा शन्दीघद शातीर व जिला बदर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है शुक्रवार को चौसाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान समय करीब 10बजे मुंडेट चौराहा चौसाना के पास से एक शातिर जिला बदर अभियुक्त रिफाकत उर्फ फकडू निवासी चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है *⏭️चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया* कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मुकदमा अपराध संख्या 0151/2021धारा4/25 आयुध अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 0152/2021धारा10, यूपी गुंडा अधिनियम पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है रीपोर्ट, *विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश* 📱9927923230शान्ति व्यवस्था को चुनौती देकर दहशत फैलाने की कोशिश करने व पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने वाले शातीर जिला बदर अभियुक्त को किया गिरफतार
आपको बता दें कि आगामी त्यौहार व पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद शामली पुलिस अधीक्षक के आदेशों के चलते पुलिस द्वारा शन्दीघद शातीर व जिला बदर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है शुक्रवार को चौसाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान समय करीब 10बजे मुंडेट चौराहा चौसाना के पास से एक शातिर जिला बदर अभियुक्त रिफाकत उर्फ फकडू निवासी चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है
⏭️चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मुकदमा अपराध संख्या 0151/2021धारा4/25 आयुध अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 0152/2021धारा10, यूपी गुंडा अधिनियम पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
रीपोर्ट,
विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
📱9927923230
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा