
जलालाबाद/शामली
जलालाबाद के पशुचरान मैदान (गौशाला) को एस.डी.एम के आदेश पर किसानो को खाली करने के आदेश दिये
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद के नागल मार्ग निकट पशु चरान (गौशाला) मैदान मैं सरकारी व निजी गौशाला संचालित की जा रही। प्रशासन का मकसद पशुचरान मैदान का क्षेत्र के पशुओं, गोवंश के चराने के लिए व्यवस्था करना है। मैदान में क्षेत्र के युवाओं ने पुलिस व सेना में भर्ती की तैयारी करने के लिए 400 मीटर का दौड़ने के लिए ट्रैक बनाया है। इस ट्रैक पर सुबह व शाम मे युवा यहां पर दूर दूर से तैयारी करने आते हैं।
मैदान में क्षेत्र के किसानों ने लहसुन सुखाने के लिए मैदान पर फैला दिया है। इसको लेकर ट्रैक पर दौड़ करने के लिए आने वाले युवाओं व किसानों के बीच विवाद हुआ था। युवाओं ने प्रदेश के गन्ना कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा व एसडीम सदर से मैदान को खाली कराने की , शिकायत की। इस पर एसडीएम सदर ने थाना प्रभारी को मैदान खाली कराने के रविवार में आदेश दिए। थाना प्रभारी ने पुलिस चौकी प्रभारी सचिन कुमार पूनिया को मैदान खाली कराने के लिए कार्रवाई हेतु निर्देशित किया, जिस पर चौकी प्रभारी, पुलिस कर्मियों के साथ मैदान में पहुंचे, वहां पर किसानों को मैदान तुरंत खाली करने की चेतावनी दी । किसानों व युवाओं के बीच मैदान को खाली करने का मामला बढ़ता जा रहा है । किसान भगवानदास, दर्शन रावडा, धीरज,पप्पू नायक, फारूक ,नसीम ,सचिन सैनी ,अजय सैनी, साबिर रविवार में थाना भवन में कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा के आवास पर पहुंचे,यहां पर कैबिनेट मंत्री नहीं मिल पाए, मंत्री प्रतिनिधि से किसानों ने 15 दिन का समय प्रशासन से दिलाने की मांग की।
सतेन्द्र राणा
थानाभवन,, शामली
9411608030
More Stories
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में अंतराष्ट्रीय मुजफ्फरनगर।
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर