सन्नी गर्ग
कैराना। पंचायत चुनाव के मद्देनजर कैराना कोतवाली पर डीएम व एसपी की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक।
सोमवार को कैराना कोतवाली के प्रांगण में डीएम व एसपी ने पहुंचकर ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर बताया कि जनपद शामली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के करीब 20 दिन शेष हैं। चुनाव प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ऐसे में ग्राम पंचायत प्रधान चुने जाने को लेकर गांव गांव में बैठकों का दौर शुरू हो गया है और गुटबाजी हो रही है। सभी प्रधान पद के संभावित प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर तमाम इसके भिन्न प्रकार से लोगों पर मतदान हेतु दबाव बनाने का प्रयास किया जा सकता है। स्वतंत्र,निष्पक्ष,सकुशल, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निरंतर जनसंपर्क एवं जन संवाद स्थापित कर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही भी की गई है। आम जनता द्वारा चुनाव को लेकर अपनी शिकायत फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से दिए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव द्वारा हेल्पलाइन नंबर 783986 6133 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर जनपद का कोई भी नागरिक अवैध शराब,मादक पदार्थ,धमकाने डराने,जबरदस्ती किसी व्यक्ति विशेष को देने ना देने चुनाव में वोट देने जाने से रोकने या चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी द्वारा धन बांटने एवं अन्य प्रलोभन दिए जाने संबंधित कोई भी शिकायत 24 घंटे कॉल कर अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जा सकती है। अवैध हथियार या अन्य किसी अपराधिक गतिविधियों की जानकारी भी दी जा सकती है। इसके अलावा ऐसी शिकायतों के संबंध में बतौर सबूत ऑडियो व वीडियो उपलब्ध हो तो उस नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से अवश्य भेजी जाए। ऐसी भेजी गई शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर उसकी जांच कराते हुए सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सूचना देने वाले का नाम पता एवं पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा बताया गया कि हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने का उद्देश्य चुनाव में निष्पक्षता, सुचिता बनाना है तथा मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान के माध्यम से प्रत्याशी चुनने का अवसर दिया जाना है। डीएम शामली जसजीत कौर ने कहा की बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए सभी कोविड 19 के नियमों का भी पालन करें मास्क पहने और मतदान के दिन सभी कोरोनावायरस से अपना बचाव कर मतदान करें।पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव ने कहा की पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसडीएम कैराना उद्भभव त्रिपाठी, सीओ कैराना जितेंद्र सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा, तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, ग्राम प्रधान प्रत्याशी, ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम