April 18, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद/शामली

जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में वार्षिक रथयात्रा महोत्सव में सहयोग करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों में पुलिस, विद्युतकर्मचारी, नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ कस्बे के हिंदू मुस्लिम पत्रकार शामिल रहे।जैन मंदिर के परिसर में रथ यात्रा महोत्सव में सेवा करने वालों के सम्मान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुरारी नारंग सभासद राजेश सैनी ने किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफ्फार ने की। संचालन डॉ मुकेश शास्त्री ने किया। सम्मान समारोह में बिजली विभाग की ओर से जेई संजीव कुमार सैनी को पटका पहना स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निकाय कर्मियों में सफाई नायक निसार अहमद ,फारूक अहमद ,मौली को सम्मानित किया । कस्बे में रथयात्रा महोत्सव दौरान सेव करने के लिए मुरारी नारंग ,डॉ मुकेश शास्त्री ,तुलसी नायक, नीतू सैनी, संदीप सैनी, टीटू सैनी ,राज सिंह ,तिलकराम कोरी, रमेश अन्य रहे। अच्छी कवरेज के लिए पत्रकारों में बृज भूषण उपाध्याय, केके वत्स, सत्येंद्र राणा, शेखर योगी ,फैसल मलिक, अखलाक अहमद ,जीशान काजमी, को सम्मानित किया । नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफ्फार ने सम्मान समारोह में बताया कि रथ यात्रा में सहयोग से हमें आपसी सौहार्द प्रेम की सीख मिलती है। कस्बे की अनेकता में एकता की मिसाल पूरे देश में है । जैन धर्म मानवता का संदेश सिखाता है। जैन धर्म के लोग राष्ट्रीय समाज सेवा से दिन-रात जुड़े हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के मंत्री सुशील जैन ऋषभ जैन धन प्रकाश जैन सत्येंद्र जैन जेके जैन अन्य रहे।

सतेन्द्र राणा
9411608030

error: Content is protected !!