थानाभवन/शामली
वैभव ने बाॅडी बिल्डिंग में जीता स्वर्ण पदक
थानाभवन के क्राॅस फिट दा जिम पर हुआ भव्य स्वागत
75 किलो भार वर्ग में मिस्टर यूपी का खिताब भी जीत चुके हैं वैभव सैनी
थानाभवन। सहारनपुर के नकुड में बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर थानाभवन का नाम रोशन करने वाले बाॅडी बिल्डर वैभव सैनी का सोमवार को कस्बा स्थित क्राॅस फिट दा जिम पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिम के संचालक काकू राज व अन्य लोगों ने वैभव सैनी का अभिनंदन किया। वैभव सैनी इससे पूर्व 75 किलो भारवर्ग में मिस्टर यूपी का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार थानाभवन के मौहल्ला खैल निवासी बाॅडी बिल्डर वैभव सैनी ने रविवार को सहारनपुर के नकुड में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अन्य जिलों से भी कई बाॅडी बिल्डरों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया लेकिन वैभव सैनी ने 75 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर प्रतिद्वंदियों को पछाड दिया। सोमवार को वैभव सैनी का कस्बे की अग्रवाल कालोनी स्थित क्राॅस फिट दा जिम पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिम के संचालक काकू राज ने वैभव सैनी का फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर वैभव सैनी ने बताया कि उन्होंने बाॅडी बिल्डिंग यूपी आॅल ओवर में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस्टर यूपी का खिताब भी अपने नाम किया है। जिम संचालक काकू राज ने कहा कि वैभव सैनी उनके जिम में भी प्रैक्टिस करते है। वैभव को बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों में जाना पडता है और उन्होंने हर जगह अपना व थानाभवन का परचम लहराया है। उन्होंने वैभव सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वागत करने वालों में अनुज, सचिन, जुनैद, आकाश, माधव चावला, महिला जिम ट्रेनर सोनिया ने भी वैभव का स्वागत कर उन्हें जीत की बधाई दी है।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा