थानाभवन/शामली
बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर कुरीतियों को दूर किया जा सकता है :अनुज भारती
जनपद शामली के थाना भवन क़स्बे के मोहल्ला नबीपुरा स्तिथ अम्बेडकर समुदायिक केंद्र पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनुज भारती ने बाबा साहब के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।उसके पश्चात कस्बा इंचार्ज एसआई बंटी सिंह के कर कमलों द्वारा केक काटा गया।अनुज भारती ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। बाबा साहेब ऊंच-नीच के खिलाफ थे, उन्होंने प्रत्येक भारतीय नागरिक को समान अधिकार दिलाये। बाबा साहब के कार्यों का विश्वभर में लोहा माना जाता है।
उन्होंने हमेशा दलितों, शोषितों और गरीबों की आवाज को बुलंद किया है तथा सभी के अधिकारों का ध्यान रखा। लोगों ने उनको नमन कर आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे बाबू ऋषिपाल विकसित ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी युवाओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण करके समाज की कुरीतियो को खत्म करने का आहवान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकिशन आर्य ने की।इस अवसर पर बाबु धर्मपाल सिंह,गोपी डाकिया,अक्षय कुमार,शुभम बर्मन, राजेश कुमार,राकेश कुमार,विनीत कुमार,संजय कुमार,रामवीर मास्टरजी,अहान ऋषिराज,अभिषेक कुमार,केशव ऋषिराज,अंकित कुमार,रोहित,हिमांशु,आकाश सहित काफी लोग मौजूद रहे।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा