October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस मुठभेड़ में चार पशु तस्कर 85 किलोग्राम पशु मांस व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

सन्नी गर्ग

कैराना।पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पशु तस्करों के कब्जे से 85 किलोग्राम पशु मांस,पशु कटान के उपकरण व अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे पशुओं के अवैध कटान की रोकथाम के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल पर्यावरण में कैराना पुलिस अभियान चलाये हुए है।कोतवाली कैराना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झाड़खेड़ी के जंगल में अवैध पशु कटान हो रहा है।सूचना प्राप्त होते ही उपनिरीक्षक राहुल कादियान पुलिस टीम को साथ लेकर ग्राम झाडखेड़ी के जंगल छापेमारी करने पहुँचे तो मौके मौजूद पशु कटान कर रहे युवकों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान युवकों ने फरार होने की कोशिश की तो पुलिस ने घेराबंदी कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मौके से 85 किलोग्राम पशु मांस,पशु कटान के उपकरणों तीन छुरे,एक कुल्हाड़ी,एक लकड़ी का गुटका,एक सरिया,एक तिपाल,एक बोरी व एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315,एक खोखा बरामद किए है।पकड़े गए चारों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम उस्मान,सहजान पुत्रगण इन्तियाज निवासीगण मोहल्ला छाड़ियांन,नवेद पुत्र करम इलाही व आबिद पुत्र निसार निवासीगण मोहल्ला अंसारियान बताये हैं। पुलिस ने पकड़े गए चारों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए चारों पशु कटान के आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।जिसके उपरांत उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल कादियान,कांस्टेबल संदीप कुमार,कॉन्स्टेबल मुस्तफा,कॉन्स्टेबल विकास मलिक एवं कॉन्स्टेबल पवन कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!