
औसाफ़ अहमद
मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल लंगर सेवा द्वारा विगत एक वर्ष से निर्बाध रूप से चल रही लंगर सेवा में आज समर्पित युवा समिति के सदस्य सेवा के लिए पहुंचे समिति के सदस्यों द्वारा शिष्टाचार आदर एवं सम्मान के साथ लंगर में आए लोगों को भोजन कराया गया।प्रेम पूर्वक भोजन पाकर भोजन करने वाले बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए।जैसा की विधित ही है कि विगत एक वर्ष से श्री महाकाल मंदिर सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है।इसी श्रृंखला में सेवा समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा सेवा की गई। श्री महाकाल लंगर सेवा के अध्यक्ष महेश बाठला ने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन लगने के बाद 28 मई 2020 से यह सेवा प्रतिदिन की जाती है जिसमें लगभग ढाई सौ से 300 लोग सम्मान सहित भोजन करते हैं।सेवा में समर्पित परिवार से मेघ बाठला,सोनिया लूथरा,राखी ग्रोवर,शालू आनंद,सुनीता ढींगरा,मेघा पटपटिया,स्नेहा बक्शी,मोनिका सिंगल,पारुल कुमार,मनी पटपटिया,अंशु भाटिया,विकास बिंदल, अतुल आनंद,अक्षत जिंदल,कार्तिक कपिल, गौरव नारंग आदि ने योगदान दिया।
More Stories
मुजफ्फरनगर के शुभ त्यागी ने गोवा में लहराया यूपी का परचम
शाहपुर की राज एकेडमी में हुआ समर कैंप का आयोजन
शाहपुर के नवनिर्वाचित चैयरमेन का सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया सम्मान।