
सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने दहेज हत्या में फरार चल रहे आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार बघेल ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यावरण में मुखबिर खास की सूचना पर दहेज हत्या में फरार चल रहे आरोपी पिता-पुत्र को तित्तरवाड़ा मार्ग ग्राम बुच्चाखेड़ी से गिरफ्तार किया है।विवादित होगी गत 2 दिन पूर्व कैराना क्षेत्र के ग्राम तित्तरवाड़ा में अतिरिक्त दहेज ना देने पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी थी।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था साथ ही विवाहिता के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए थे।वही म्रतक स्वाति शर्मा के पिता शिवनारायण पुत्र सीताराम निवासी ग्राम नाला थाना कांधला ने कैराना कोतवाली पर लिखित तहरीर देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी।पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।पुलिस ने दहेज हत्या में फरार आरोपी अंकुर पुत्र रामकुमार व रामकुमार पुत्र बुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम