January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल द्वारा सुनी गई ग्रामीणों की समस्या

शुक्रवार को हलचल इंडिया न्यूज चैनल द्वारा ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से चलाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा प्रशासन में आनन-फानन में गांव किथोड़ा के ग्राम प्रधान शमीम अहमद के भूम्मा रोड पर पिछले कई महीनों से खराब पड़ी सड़क को ठीक कराने का काम शुरू करा दिया है सड़क पर काम शुरू होते ही स्थानीय नागरिकों तथा गांव भूम्मा ,खेड़ी सराय के ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई ग्रामीणों ने हलचल इंडिया न्यूज चैनल को धन्यवाद दिया जानसठ विकास खंड के गांव भूम्मा व खेड़ी सराय को मेरठ पौड़ी राजमार्ग से जोड़ने वाली गांव की मुख्य सड़क गांव किथोड़ा के क्षेत्र में पिछले कई माह से सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है इस तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष समर सिंह चौधरी ने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली थी जिसके बाद मैं खबर हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल पर खबर चलते ही प्रशासन सकते में आ गया तथा आनन-फानन में ग्राम पंचायत किथोड़ा के ग्राम प्रधान शमीम अहमद से भूम्मा रोड स्थित खस्ताहाल पड़ी हुई सड़क पर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया ग्रामीणों का आरोप था कि यहां पर सड़क खराब होने के चलते उन्हें 5 किलोमीटर दूर घूमने कर आना पढ़ रहा था जिससे उनका डीजल पेट्रोल का खर्चा भी अधिक हो रहा था साथ ही समय की बर्बादी भी हो रही थी प्रशासन द्वारा यहां पर सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया हैं रिपोर्ट-सन्दीप कुमार

error: Content is protected !!