मतदान के बाद अब सपा रालोद गठबंधन नेताओं व प्रत्याशियों ने कुकड़ा मंडी स्थल के ईवीएम स्ट्रांग रूम पहुंच कर ईवीएम स्ट्रांग रूम के आसपास बारीकी से मायना करने के बाद प्रशासन से मांग रखी की वह ईवीएम की सुरक्षा व निष्पक्षता के लिए अपना निजी पहरा भी लगाएंगे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगाने की मांग रखी। कुकड़ा गुड मंडी स्थल के ईवीएम स्ट्रांग रूम पर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, सदर विधानसभा प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी, पुरकाजी विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक अनिल कुमार, चरथावल गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक, मीरापुर गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान, खतौली विधान सभा प्रत्याशी राजपाल सैनी के पुत्र शिवान सैनी तथा सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा जिला ऑडिटर आशुतोष त्यागी एडवोकेट,सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, सागर कश्यप सरदार मिंटू चौधरी ने ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल पर पत्रकारों की भारी मौजूदगी में अपना निजी पहरा तथा सीसीटीवी कैमरे के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन से वार्ता की गई।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिला पंचायत चुनावों में भाजपा सरकार की बेईमानी व निष्पक्षता की धज्जियां उड़ाते सबने देखी है हमे निर्वाचन आयोग व पुलिस प्रशसन पर तो भरोसा है लेकिन भाजपा सरकार पर कतई भरोसा नही है,क्योंकि भाजपा सरकार में हुए सभी चुनावो में पक्षपात घपले जनता देख चुकी है।सपा रालोद गठबंधन नेताओ व प्रत्याशियो की मांग पर प्रशासन ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के पालन के अनुसार सुरक्षा मानक क्षेत्र के अनुसार निजी पहरे व सीसीटीवी लगाने पर उच्चाधिकारियों से वार्ता पश्चात हामी भरी है।
सपा रालोद गठबंधन के सभी प्रत्याशी व प्रमुख पदाधिकारी कुकुड़ा गुड मंडी स्थल स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम पर मौजूद है तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग व पहरे की तैयारी में जुटे हैं।
More Stories
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा
भावना पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया
बदमाशों की फायरिंग से आहत होकर भैंस की मौत