जनपद शामली के कस्बा चौसाना क्षेत्र के गांव उदपुर में मामुली बात को लेकर हुवे झगड़े में एक युवक के सिर पर किया फावड़े से किया जोरदार प्रहार गम्भीर अवस्था के चलते किया गया मेरठ रेफर दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कस्बा चौसाना क्षेत्र के गांव उदपुर का है जहां पर रविवार दोपहर करीब 4बजे नाली को लेकर दो पक्षों में मामूली कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद मामला इतना आगे बढ़ गया कि एक पक्ष के अजय व मोनू पुत्र संजीव ने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर महक सिंह पुत्र पाल्ला को दबोच लिया और मार पीट शुरू कर दी मिली जानकारी के अनुसार चीखपुकार सुनकर अपने पिता को बचाने पहुंचे दीपक व 12वर्षीय वंश को भी नहीं बक्शा और तीनो पिता पुत्रो को जमकर पीटा और महक सिंह के सर पर फावड़े से जोरदार प्रहार कर दिया और मौके से फरार हो गए जिसके बाद मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौसाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन महक सिंह को गम्भीर अवस्था के चलते वहां से मेरठ रेफर कर दिया जहां पर महक सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल सिंह अत्री ने बताया कि गांव उदपुर से झगड़ा होने की सूचना मिली थी और पुलिस के द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर आरोपीयो के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की जायगीजनपद शामली के कस्बा चौसाना क्षेत्र के गांव उदपुर में मामुली बात को लेकर हुवे झगड़े में एक युवक के सिर पर किया फावड़े से किया जोरदार प्रहार गम्भीर अवस्था के चलते किया गया मेरठ रेफर
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कस्बा चौसाना क्षेत्र के गांव उदपुर का है जहां पर रविवार दोपहर करीब 4बजे नाली को लेकर दो पक्षों में मामूली कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद मामला इतना आगे बढ़ गया कि एक पक्ष के अजय व मोनू पुत्र संजीव ने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर महक सिंह पुत्र पाल्ला को दबोच लिया और मार पीट शुरू कर दी मिली जानकारी के अनुसार चीखपुकार सुनकर अपने पिता को बचाने पहुंचे दीपक व 12वर्षीय वंश को भी नहीं बक्शा और तीनो पिता पुत्रो को जमकर पीटा और महक सिंह के सर पर फावड़े से जोरदार प्रहार कर दिया और मौके से फरार हो गए जिसके बाद मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौसाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन महक सिंह को गम्भीर अवस्था के चलते वहां से मेरठ रेफर कर दिया जहां पर महक सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है
चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल सिंह अत्री ने बताया कि गांव उदपुर से झगड़ा होने की सूचना मिली थी और पुलिस के द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर आरोपीयो के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की जायगी
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा