
सन्नी गर्ग
कैराना। शामली रोड स्थित रामा पेलेस के निकट स्थित डा अजीम अस्पताल का शुभारंभ शुक्रवार को जनपद शामली के प्रसिद्ध चिकित्सक खुर्शीद अनवर ने फीता काट कर किय। डा अजीम हॉस्पिटल में सभी मुख्य बीमारियों का इलाज अनुभवी डॉक्टर करेंगे । डॉ असीम हॉस्पिटल के चिकित्सक अजीम अनवर ने प्रेस वार्ता में कहां की हॉस्पिटल में मुख्य बीमारियों का इलाज हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार सुचारू रूप से किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि जनपद शामली एवं पानीपत से कम शुल्क पर मरीजों को सुचारू उपचार मिलेगा हॉस्पिटल के शुभारंभ पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी अनवर के पुत्र अनम हसन पूर्व चेयरमैन राशिद अली, चेयरमैन प्रत्याशी शमशाद अंसारी, डॉक्टर शकील अहमद, डॉक्टर साजिद अली आदि दर्जनों चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम