*थाना झिंझाना एवं एसओजी टीम शामली की संयुक्त रूप से हुई लुटेरो के साथ मुठभेड में थाना झिंझाना क्षेत्रांर्तगत लूट करने वाले 03 लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल व अवैध हथियार व जिंदा/खोखा कारतूस बरामद ।* दिनांकः 27.06.2022 की रात्रि समय करीब 09.00 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम गोगवान, थाना क्षेत्र कैराना, जनपद शामली निवासी समीर पुत्र उम्मेद की मोटरसाईकिल स्पलेण्डर नं0 यूपी-19एम-9198 को ग्राम टपराना बुद्धपुरा मार्ग पर तमंचे के बल पर लूट लिये जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मु0अ0सं0 281/2022, धारा 392 भा.द.वि. पंजीकृत हुआ था । इसी क्रम मे घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली के आदेश / निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में उक्त लूट की घटना कारित करने वाले दो बदमाशों (1).जितेन्द्र व (2).राजन पुत्रगण नरेश निवासीगण ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर को आज दिनांकः 22.07.2022 को थाना झिंझाना पुलिस व एसओजी टीम, शामली द्वारा जंगल ग्राम अगडीपुर रजवाहा पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान समय 20.56 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा दोनो अभियुक्तगण के कब्जे से एक एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए साथ ही लूट की घटना से सम्बन्धित मोटरसाईकिल स्पलेण्डर, जिस पर फर्जी नं0 प्लेट रजि0 नं0 यूपी-19एम-9189 अंकित था, बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनो भाईयों ने दिनांकः 27.06.2022 की रात में अपने दोस्त अंकुश पुत्र रामदयाल नि0 धौलरी के साथ मिलकर टपराना बुद्धपुरा रास्ते से ये मोटरसाईकिल लूटी थी । हमारे दोस्त प्रदीप पुत्र जयपाल नि0 नुमाईश कैम्प, सेतिया विहार, थाना कोतवाली, जनपद सहारनपुर ने हमें मोटरसाईकिल लूटने की योजना बनाई थी उसने हमें कहा था कि तुम मोटरसाईकिल लूट कर लाओ मै उन्हे कटवाकर तुम्हे अच्छे दाम दूंगा । हमने उसकी प्लानिंग की हिसाब से टपराना बुद्धपुरा रास्ते से ये मोटरसाईकिल लूटी थी । आज भी हम दोनो प्रदीप की प्लानिंग के हिसाब से फिर किसी मोटरसाईकिल को लूटने की फिराक में यहां आये थे, तभी पुलिस ने हमें पकड लिया गिरफ्तार अभियुक्तगण जितेन्द्र पुत्र नरेश नि0 ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 22 वर्ष राजन पुत्र नरेश नि0 ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 19 वर्ष प्रदीप पुत्र जयपाल नि0 नुमाईश कैम्प, सेतिया विहार, थाना कोतवाली, जनपद सहारनपुर उम्र करीब 25 वर्ष । *फरार अभियुक्त* अंकुश पुत्र रामदयाल नि0 ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर । बरामदगी लूटी गयी मोटरसाईकिल होरी स्पलेण्डर नं0 –UP 19M 9198 (फर्जी नं0 –UP19M9189) एक अदद CMP 315बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर – अभि0 जितेन्द्र से एक अदद CMP 315बोर मय दो खोखा कारतूस 315 बोर – अभि0 राजन से *अपराधिक इतिहास* मु0अ0सं0 – 15/2020, धारा 376 भा.द.वि. बनाम जितेन्द्र उपरोक्त, थाना तितावी, जनपद मु0नगर । मु0अ0सं0 – 109/2019, धारा 324 भा.द.वि. बनाम राजन उपरोक्त, थाना तितावी, जनपद मु0नगर । मु0अ0सं0 – 281/2022, धारा 392/411/120बी भा.द.वि. बनाम जितेन्द्र उपरोक्त । मु0अ0सं0 – 281/2022, धारा 392/411/120बी भा.द.वि. बनाम राजन उपरोक्त, थाना झिंझाना, जनपद शामली । मु0अ0सं0 – 281/2022, धारा 120बी भा.द.वि. बनाम प्रदीप उपरोक्त, थाना झिंझाना, जनपद शामली । मु0अ0सं0 – 330/2022, धारा 307 भा.द.वि. बनाम जितेन्द्र उपरोक्त, थाना झिंझाना, जनपद शामली । मु0अ0सं0 – 330/2022, धारा 307 भा.द.वि. बनाम राजन उपरोक्त, थाना झिंझाना, जनपद शामली । मु0अ0सं0 – 331/2022, धारा 3/25/27 आयुध अधिनिमय बनाम जितेन्द्र उपरोक्त,थाना झिंझाना, जनपद शामली । मु0अ0सं0 – 332/2022, धारा 3/25/27 आयुध अधिनिमय बनाम राजन उपरोक्त,थाना झिंझाना, जनपद शामली । *गिरफ्तार करने वाली टीम* पंकज कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना झिंझाना, जनपद शामली । निरी0 पवन कुमार शर्मा, प्रभारी स्वाट टीम, शामली । उ0नि0 पवन कुमार, थाना झिंझाना, शामली । HC 161 प्रवीण कुमार, स्वाट टीम, शामली । HC 234 नितिन मलिक, स्वाट टीम, शामली । HC 277 सुरेश कुमार, स्वाट टीम, शामली । का0 99 नितिन त्यागी, स्वाट टीम, शामली । का0 662 प्रदीप कुमार, स्वाट टीम, शामली । का0 852 दीपांकुर त्यागी, स्वाट टीम, शामली । का0 957 राममूर्ती तेजा, स्वाट टीम, शामली । का0 382 मनीष कुमार, स्वाट टीम, शामली । का0 583 अंकुश गोदारा, थाना झिंझाना, शामली । का0 561 सुनील कुमार, थाना झिंझाना, शामली । का0 119 रिंकु, थाना झिंझाना, शामली ।थाना झिंझाना एवं एसओजी टीम शामली की संयुक्त रूप से हुई लुटेरो के साथ मुठभेड में थाना झिंझाना क्षेत्रांर्तगत लूट करने वाले 03 लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल व अवैध हथियार व जिंदा/खोखा कारतूस बरामद ।
दिनांकः 27.06.2022 की रात्रि समय करीब 09.00 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम गोगवान, थाना क्षेत्र कैराना, जनपद शामली निवासी समीर पुत्र उम्मेद की मोटरसाईकिल स्पलेण्डर नं0 यूपी-19एम-9198 को ग्राम टपराना बुद्धपुरा मार्ग पर तमंचे के बल पर लूट लिये जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मु0अ0सं0 281/2022, धारा 392 भा.द.वि. पंजीकृत हुआ था । इसी क्रम मे घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली के आदेश / निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में उक्त लूट की घटना कारित करने वाले दो बदमाशों (1).जितेन्द्र व (2).राजन पुत्रगण नरेश निवासीगण ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर को आज दिनांकः 22.07.2022 को थाना झिंझाना पुलिस व एसओजी टीम, शामली द्वारा जंगल ग्राम अगडीपुर रजवाहा पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान समय 20.56 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा दोनो अभियुक्तगण के कब्जे से एक एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए साथ ही लूट की घटना से सम्बन्धित मोटरसाईकिल स्पलेण्डर, जिस पर फर्जी नं0 प्लेट रजि0 नं0 यूपी-19एम-9189 अंकित था, बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनो भाईयों ने दिनांकः 27.06.2022 की रात में अपने दोस्त अंकुश पुत्र रामदयाल नि0 धौलरी के साथ मिलकर टपराना बुद्धपुरा रास्ते से ये मोटरसाईकिल लूटी थी । हमारे दोस्त प्रदीप पुत्र जयपाल नि0 नुमाईश कैम्प, सेतिया विहार, थाना कोतवाली, जनपद सहारनपुर ने हमें मोटरसाईकिल लूटने की योजना बनाई थी उसने हमें कहा था कि तुम मोटरसाईकिल लूट कर लाओ मै उन्हे कटवाकर तुम्हे अच्छे दाम दूंगा । हमने उसकी प्लानिंग की हिसाब से टपराना बुद्धपुरा रास्ते से ये मोटरसाईकिल लूटी थी । आज भी हम दोनो प्रदीप की प्लानिंग के हिसाब से फिर किसी मोटरसाईकिल को लूटने की फिराक में यहां आये थे, तभी पुलिस ने हमें पकड लिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण
जितेन्द्र पुत्र नरेश नि0 ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 22 वर्ष
राजन पुत्र नरेश नि0 ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 19 वर्ष
प्रदीप पुत्र जयपाल नि0 नुमाईश कैम्प, सेतिया विहार, थाना कोतवाली, जनपद सहारनपुर उम्र करीब 25 वर्ष ।
फरार अभियुक्त
अंकुश पुत्र रामदयाल नि0 ग्राम धौलरी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर ।
बरामदगी
लूटी गयी मोटरसाईकिल होरी स्पलेण्डर नं0 –UP 19M 9198 (फर्जी नं0 –UP19M9189)
एक अदद CMP 315बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर – अभि0 जितेन्द्र से
एक अदद CMP 315बोर मय दो खोखा कारतूस 315 बोर – अभि0 राजन से
अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 – 15/2020, धारा 376 भा.द.वि. बनाम जितेन्द्र उपरोक्त, थाना तितावी, जनपद मु0नगर ।
मु0अ0सं0 – 109/2019, धारा 324 भा.द.वि. बनाम राजन उपरोक्त, थाना तितावी, जनपद मु0नगर ।
मु0अ0सं0 – 281/2022, धारा 392/411/120बी भा.द.वि. बनाम जितेन्द्र उपरोक्त ।
मु0अ0सं0 – 281/2022, धारा 392/411/120बी भा.द.वि. बनाम राजन उपरोक्त, थाना झिंझाना, जनपद शामली ।
मु0अ0सं0 – 281/2022, धारा 120बी भा.द.वि. बनाम प्रदीप उपरोक्त, थाना झिंझाना, जनपद शामली ।
मु0अ0सं0 – 330/2022, धारा 307 भा.द.वि. बनाम जितेन्द्र उपरोक्त, थाना झिंझाना, जनपद शामली ।
मु0अ0सं0 – 330/2022, धारा 307 भा.द.वि. बनाम राजन उपरोक्त, थाना झिंझाना, जनपद शामली ।
मु0अ0सं0 – 331/2022, धारा 3/25/27 आयुध अधिनिमय बनाम जितेन्द्र उपरोक्त,थाना झिंझाना, जनपद शामली ।
मु0अ0सं0 – 332/2022, धारा 3/25/27 आयुध अधिनिमय बनाम राजन उपरोक्त,थाना झिंझाना, जनपद शामली ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
पंकज कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना झिंझाना, जनपद शामली ।
निरी0 पवन कुमार शर्मा, प्रभारी स्वाट टीम, शामली ।
उ0नि0 पवन कुमार, थाना झिंझाना, शामली ।
HC 161 प्रवीण कुमार, स्वाट टीम, शामली ।
HC 234 नितिन मलिक, स्वाट टीम, शामली ।
HC 277 सुरेश कुमार, स्वाट टीम, शामली ।
का0 99 नितिन त्यागी, स्वाट टीम, शामली ।
का0 662 प्रदीप कुमार, स्वाट टीम, शामली ।
का0 852 दीपांकुर त्यागी, स्वाट टीम, शामली ।
का0 957 राममूर्ती तेजा, स्वाट टीम, शामली ।
का0 382 मनीष कुमार, स्वाट टीम, शामली ।
का0 583 अंकुश गोदारा, थाना झिंझाना, शामली ।
का0 561 सुनील कुमार, थाना झिंझाना, शामली ।
का0 119 रिंकु, थाना झिंझाना, शामली ।
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा