January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जानसठ पुलिस ने क्षेत्र के दो वांछितो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मु.नगर पुलिस लगातार अभियान चलाकर जनपद से अपराध व अपराधियों के खात्में हेतू प्रयासरत है और इसी के चलते जनपद के प्रत्येक क्षेत्र से वांछित अपराधियों की धरपकड उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है, इसी कडी में रविवार को जनपद की जानसठ पुलिस द्वारा क्षेत्र के मौहल्ला जनताबाद निवासी जावेद उर्फ मोटा व इसरार को उनके मौहल्ला जनताबाद से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

जानसठ तहसील प्रभारी ब्रहमप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

error: Content is protected !!