September 19, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा बात कर जिले का नाम किया रोशन

सहारनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम माहेश्वरी खुर्द ब्लॉक पुंवारका सहारनपुर की कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में जिले का नाम रोशन करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है। शिक्षिका मुक्ता भारद्वाज ने बताया कि यह परीक्षा, केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें सिर्फ कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकते हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा बारहवीं तक प्रत्येक माह ₹1000 की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। शिक्षिका मुक्ता भारद्वाज ने बताया कि छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा की तैयारी विद्यालय में ही कराई जाती है। करीना के माता-पिता एवं ग्रामवासियों ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत व सच्ची लगन का ही परिणाम है। प्रधानाध्यापिका कविता शर्मा ने करीना की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और अन्य छात्र-छात्राओं को इसके लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षिकाएँ आराधना, नीरज, रेखा, रहनुमा, सुषमा, अलका आदि मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!