January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित

हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल के वार्षिक कैलेंडर का वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज जी एवं डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी जी द्वारा विमोचन किया गया।।

जनपद मुजफ्फरनगर की रुड़की रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल के वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज जी एवं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी जी को बुके देकर एवं सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।

इस दौरान चरथावल से जावेद आलम, मीरापुर से शाहनवाज सोनू और पुरकाजी से महताब आलम सहित मुजफ्फरनगर के पत्रकार गोपी सैनी को मोमेंट को देकर सम्मानित किया गया। वही हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल के वार्षिक कैलेंडर का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन भी किया गया इसी के साथ-साथ वर्ष 2025 के पहचान पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज ने पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की लिए प्रेरित किया साथ ही साथ पत्रकारिता के गुर भी सिखाए इसके बाद डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय पिछले दिनों से अलग है जो कि अब पत्रकार को अपना सम्मान बचाना सर्वोपरि है और आप सभी पत्रकार हित में और जनहित में कार्य करें । इस दौरान प्रवीण धीमन औसाफ अहमद, सूर्यकांत त्यागी, कारी मौ० मोनिस, डॉ तालिब, गोपी सैनी, मुजम्मिल शेख, हैदर अली, अमित सिंह, आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!